Ind vs Aus 3rd Test: Sydney Test remains on schedule says Cricket Australia | वनइंडिया हिंदी

2020-12-20 321

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच पहले से निर्धारित सिडनी के मैदान में ही आयोजित होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को बयान जारी कर इसको कंफर्म किया। सिडनी में दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने न्यू साउथ वेल्स के साथ लगने वाली सीमा को बंद कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में होना है। एडिलेड में हुए पहले टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।

The third Test between Australia and India is set to take place as scheduled in Sydney, said Cricket Austalia through a media statement on Sunday, December 20. The announcement followed the fresh outbreak of COVID-19 cases in Sydney which has forced other states to close borders with New South Wales.

#IndvsAus #3rdTest #SydneyTest